Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराबीपीएससी की परीक्षा देने सासाराम जा रहे प्रभारी प्रिंसिपल की हादसे में...

बीपीएससी की परीक्षा देने सासाराम जा रहे प्रभारी प्रिंसिपल की हादसे में मौत

वर्तमान में बामपाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे हीरालाल

Hiralal – Gausganj: वर्तमान में बामपाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे हीरालाल

  • हाइलाइट :-Hiralal – Gausganj
    • घटना के दौरान मृतक का पुत्र जख्मी, सदर अस्पताल मे चल रहा इलाज
    • बेलगाम पिकअप द्वारा बाइक में टक्कर मारे जाने से घटी घटना
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी आरा/उदवंतनगर: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती का परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार प्रभारी प्रिंसिपल व उनके पुत्र को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे प्रभारी प्रिंसिपल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी जय किशन राम के 52 वर्षीय पुत्र हीरालाल है। वह पेशे से शिक्षक थे। वर्तमान में बामपाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। जबकि जख्मी उनका 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है।

इधर, राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता बीपीएससी का परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह उसके साथ सासाराम जा रहे थे। जाने के क्रम में उसके पिता बाइक चला रहे थे। जबकि वह बाइक पर पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही वे लोग उदवंतनगर गांव के समीप पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

पढ़ें :- आरा की ताजा खबर, हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज Videos, Ara Latest News

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular