Crooked neck child: हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यकांत निराला ने यह ऑपरेशन किया, उन्होंने बताया कि उक्त बालक बक्सर जिले के बगेन गोला थाना अंतर्गत कैथी गांव निवासी रजनीकांत मिश्रा का 6 वर्षीय पुत्र आर्यन मिश्रा है
- हाइलाइट :- Crooked neck child
- बालक आर्यन मिश्रा का पैदाइशी के समय से ही बाएं साइड का गर्दन टेढ़ा था
- आरा शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकाॕन इमरजेंसी हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन
आरा शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकाॕन इमरजेंसी हॉस्पिटल में रविवार को 6 वर्षीय बालक के टेढ़े गर्दन का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यकांत निराला ने यह ऑपरेशन किया, उन्होंने बताया कि उक्त बालक बक्सर जिले के बगेन गोला थाना अंतर्गत कैथी गांव निवासी रजनीकांत मिश्रा का 6 वर्षीय पुत्र आर्यन मिश्रा है।
चिकित्सक ने बताया की उक्त बालक आर्यन मिश्रा का पैदाइशी के समय से ही बाएं साइड का गर्दन टेढ़ा था। जिसके कारण वह आंख से भी टेढ़ा देखता था। लाख प्रयास के बावजूद उसका गर्दन सीधा नहीं होता था। उसके परिजन आरा शहर के मेडिकाॕन अस्पताल में आए।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यकांत निराला ने कहा की देखने के बाद ऑपरेशन कर इलाज करने की सलाह दी गई। इसके बाद रविवार की सुबह उसका आॕपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यकांत निराला के अलावे प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार का सराहनीय योगदान रहा।