Sunday, May 19, 2024
No menu items!
HomeNewsमुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर पार्षदों का गंभीर आरोप

मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर पार्षदों का गंभीर आरोप

Shahpur Nagar Panchayat: वार्ड पार्षदों ने बताया कि मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी के संबंध में कुल 22 बिंदुओ पर जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है।

Shahpur Nagar Panchayat: वार्ड पार्षदों ने बताया कि मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी के संबंध में कुल 22 बिंदुओ पर जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है।

  • हाइलाइट :- Shahpur Nagar Panchayat
    • मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर पार्षदों ने लगाए है कई गंभीर आरोप
    • शाहपुर नपं के पार्षदों ने डीएम से उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है

आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर में शाहपुर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी सहित कुल 07 वार्ड पार्षदों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर शाहपुर नगर पंचायत की कई समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। साथ ही सभी वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Election Commission of India
Election Commission of India

पार्षद कमेश्वर राज ने कहा की उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी के साथ सभी वार्ड पार्षद नगर पंचायत की समस्याओं की अनदेखी से खफा होकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी को सभी समस्याओं से अवगत कराये थे और कार्रवाई नहीं होने पर मजबूर होकर नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही गई थी। सभी वार्ड पार्षदों की समस्या से अवगत होने के बाद जिला पदाधिकारी समाधान संबंधी आश्वासन के साथ जाँच का आदेश दिए थे।

वही इस संबंध में खबरे आपकी टीम को वार्ड पार्षदों ने बताया कि मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी के संबंध में कुल 22 बिंदुओ पर जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है। पार्षदों ने कहा की मुख्य पार्षद और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी मनमानी ढंग से कार्य करने के लिए एक पारिवारिक एनजीओ को 11 लाख 56 हजार की भारी भरकम राशि हर माह दिया है।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

कहा की नगर पंचायत क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से साफ-सफाई हेतु बहाल एनजीओ किसी काम का नहीं है। पर्व-त्यौहार होने के बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नगण्य रही। अभी भी साफ-सफाई का खस्ता हाल स्थित है। इस पर कारवाई का अनुरोध किया गया है। डस्टबिन, स्ट्रीट लाइट और हाईमास्क लाइट सहित अन्य सभी कार्यों में भारी अनियमितता बरती गई है। पार्षदों ने डीएम से निवेदन किया कि शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यों का जायजा लेकर, भ्रष्टाचारी पर उचित कार्रवाई करें। ताकि, वार्ड पार्षद जनता के सवालों का जवाब दे सकें।

वार्ड पार्षद कमेश्वर राज सहित अन्य पार्षदों ने कहा की जनता के द्वारा चुनकर सदन में आए हैं। कार्य नहीं होने पर जनता उनसे सवाल पूछती है। जब उन लोगों की बातों को नहीं सुना जाएगा तो फिर वे लोग वार्ड पार्षद के पद पर रहकर क्या करेंगे। वार्ड पार्षद कमेश्वर राज ने बताया की डीएम साहब के द्वारा पत्रांक 190/OS दिनांक 04-04-2024 के माध्यम से कुल 22 बिंदु पर जाँच का आदेश दिए है। लेकीन अभी तक कोई जांच नहीं की गई है।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!