Wednesday, November 27, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोआपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले कार्बाइन सहित अन्य हथियार के...

आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले कार्बाइन सहित अन्य हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

Chauri Police - carbine: भोजपुर के चौरी थाने की पुलिस की सक्रियता से बड़ी आपराधिक बड़ी वारदात टल गयी।

Chauri Police – carbine: भोजपुर के चौरी थाने की पुलिस की सक्रियता से बड़ी आपराधिक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस ने कार्बाइन और राइफल सहित अन्य हथियार व गोलियों के साथ एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है।

  • हाइलाइट :- चौरी थाने की पुलिस को शुक्रवार की रात मिली सफलता
    • अपराध कर्मी और उसके रिश्तेदार के घर से एक कार्बाइन, दो देसी राइफल, एक कट्टा और आठ गोली बरामद
    • चौरी के कोलोडिहरी गांव से कार्बाइन व राइफल और राजपुर गांव से मिला देसी राइफल और कट्टा
    • संपत्ति के विवाद में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था बदमाश

Chauri Police – carbine आरा/चौरी: भोजपुर के चौरी थाने की पुलिस की सक्रियता से बड़ी आपराधिक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस ने कार्बाइन और राइफल सहित अन्य हथियार व गोलियों के साथ एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है। वह चौरी थाना क्षेत्र के कोलोडिहरी गांव निवासी सीरजा यादव उर्फ धीरज सिंह का पुत्र पूर्णमासी यादव है। उसे शुक्रवार की रात उसके घर से पकड़ा गया। उसके घर से एक कार्बाइन, एक देसी राइफल और तीन गोलियां बरामद की गयी है। बाद में उसकी निशानदेही पर इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी उसके रिश्तेदार पिंटू यादव के घर से एक देसी राइफल, एक कट्टा और पांच गोलियां बरामद की गयी है। पूर्णमासी यादव का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह पुलिस पर हमला करने सहित दो मामलों में जेल भी जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर आया था।

एसपी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि चौरी थाने के कोलीडिहरी गांव निवासी पूर्णमासी यादव किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गौशाला में भारी मात्रा में अवैध हथियार रखा हुआ है। उस पर सूचना के सत्यापन, अपराध कर्मी की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी को लेकर एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए कोलोडिहरी गांव स्थित पूर्णमासी यादव के गौशाला के पास पहुंची। तब पुलिस को देख पूर्णमासी यादव भागने लगा।‌ हालांकि खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान उसके घर से एक कार्बाइन, एक देसी राइफल और तीन गोलियां बरामद की गयी। पूछताछ में उसने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार रखने की बात स्वीकार की। बाद में उसकी निशानदेही पर उसके रिश्तेदार राजपुर गांव निवासी पिंटू यादव के घर से एक देसी राइफल, एक देसी कट्टा और पांच गोलियां बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि पूर्णमासी यादव से पूछताछ कर कार्बाइन के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार पूर्णमासी यादव संपत्ति के विवाद में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हथियार बरामदगी के मामले में पूर्णमासी यादव और राजपुर गांव निवासी पिंटू यादव के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार पर पीरो थाना में भी पहले से दो मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में एसडीपीओ और पीरो सर्किल इंस्पेक्टर के अलावा चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार व दारोगा राम स्वरूप राम सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular