Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरमिनिंग नहीं बताने पर शिक्षक ने दो बच्चों को बेरहमी से पीटा,...

मिनिंग नहीं बताने पर शिक्षक ने दो बच्चों को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज

Jagdishpur private school: जगदीशपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दो बच्चों के मिनिंग नहीं बताने पर उनकी बेरहमी से जमकर पिटाई का मामला सामने आया है।

Jagdishpur private school: जगदीशपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दो बच्चों के मिनिंग नहीं बताने पर उनकी बेरहमी से जमकर पिटाई का मामला सामने आया है।

  • हाइलाइट :- Jagdishpur private school
    • अभिभावक से बदतमीजी, और दोनों बच्चों का नाम काटकर विद्यालय से भगाया
    • बच्चों के अभिभावक ने जगदीशपुर थाना में आवेदन देकर कराया केस दर्ज

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिला के जगदीशपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दो बच्चों के मिनिंग नहीं बताने पर उनकी बेरहमी से जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। वही अभिभावक की ओर से इसकी शिकायत करने पर बच्चों का नाम काटकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसे लेकर दोनों बच्चों के अभिभावक ने जगदीशपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।

BK

बताया जा रहा है कि जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 11 के निवासी आशुतोष कुमार सिंह की पत्नी मनीषा चौधरी ने पुत्र आरुष कुमार सिंह और आरव कुमार सिंह का एक मार्च को विद्यालय में नामांकन यूकेजी में कराया था। दोनों बच्चे पढ़ने जा रहे थे। इसी बीच शनिवार को बच्चों ने कुछ मिनिंग याद नहीं किया था, जिसे लेकर दो शिक्षकों व एक शिक्षिका की ओर से पिटाई कर दी गई।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इधर, जख्मी छात्र के माता पिता ने बताया की इसी साल 1 मार्च को दोनों छात्र का एडमिशन हुआ था। बच्चों ने कुछ मिनिंग याद नहीं किया था, जिसे लेकर बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी गई। जब वे इसकी शिकायत करने विद्यालय पहुंचे तो शिक्षकों द्वारा बदतमीजी की जाने लगी और दोनों बच्चों का नाम काटकर विद्यालय से भागा दिया गया। थानाध्यक्ष विगाउ राम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular