Hatpokhar-Accident :आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बक्सर निवासी रेल कर्मी समेत दो को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
- हाइलाइट : Hatpokhar-Accident
- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के समीप शनिवार की दोपहर घटी घटना
आरा/जगदीशपुर: आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बक्सर निवासी रेल कर्मी समेत दो को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इसके बाद स्थानीय लोगों एवं सरकारी एंबुलेंस चालक के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना ले गए। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के सलसला गांव निवासी ललन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश एवं शिवाजी सिंह का 29 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार है। इसमें सिकंदर कुमार रेलवे ग्रुप डी का कर्मचारी है। वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन पर कार्यरत है।
बताया जाता है कि सिकंदर कुमार आरा से ट्रेन पड़कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जाने वाला था, जिसके कारण उसका दोस्त वेद प्रकाश बाइक से उसे छोड़ने के लिए आरा आ रहा था। उसी दौरान हाटपोखर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।