Azad Paswan – BUXAR: घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ असफाक अंसारी एवं वासुदेवा ओपी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
- हाइलाइट : Azad Paswan – BUXAR
- जख्मी का आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
- वासुदेवा ओपी क्षेत्र के परसागंडा मोड़ के समीप बुधवार की सुबह घटी घटना
खबरे आपकी: बक्सर जिले के सिकरौल लख थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी अंतर्गत परसागंडा मोड़ के समीप बुधवार की सुबह बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक कुख्यात को गोलियों से भून दिया। जख्मी को सिर, दाहिने पैर के जांघ एवं बाएं साइड सीने में गोली मारी गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे ईलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ असफाक अंसारी एवं वासुदेवा ओपी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के अनुसार जख्मी सिकरौल लख थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी अंतर्गत परसागंडा गांव निवासी मदन पासवान का 45 वर्षीय पुत्र आजाद पासवान है।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह वह बाइक द्वारा अपने गांव से बाहर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह परसागंडा गांव मोड़ के समीप पहुंचा। तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल से शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। हालांकि अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
उधर, इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी को तीन गोली मारी गई है। गोली लगने के कारण जख्मी का छोटी व बड़ी आंत एवं पेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर तीनों बुलेट निकाल दिया गया। उसके सभी डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर चेस्ट ट्यूब लगाया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उसे भी 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
जख्मी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। बता दें कि 29 अप्रैल 2016 को कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव के पश्चिम स्थित सनकी पुल पर बसपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी की हत्या हुई थी। वह अपने भाई किशुन चौधरी के बेटे उपेंद्र चौधरी की बारात में शामिल होने जा रहे थे। वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव के दौरान लक्ष्मण तिवारी की भी हत्या हुई थी। उन दोनों हत्या के मामलों में जख्मी कुख्यात आरोपित था।