Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeबक्सरडुमरांवडुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत सम्मानित, तीन प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार

डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत सम्मानित, तीन प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार

Shambhu Bhagat Honored: पु.नि. शंभू कुमार भगत को यह सम्मान जांच में उत्कृष्टता, बालू माफिआयों पर कारवाई एवं तकनीक के आधार पर बिहार सरकार द्वारा घोषित पचास हजार रूपये का इनामी की गिरफ़्तारी के लिए दिया गया ।

Shambhu Bhagat Honored: पु.नि. शंभू कुमार भगत को यह सम्मान जांच में उत्कृष्टता, बालू माफिआयों पर कारवाई एवं तकनीक के आधार पर बिहार सरकार द्वारा घोषित पचास हजार रूपये का इनामी की गिरफ़्तारी के लिए दिया गया ।

  • हाइलाइट : Shambhu Bhagat Honored
    • शंभू कुमार भगत को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान कर मिला सम्मान

बक्सर/डुमरांव: भोजपुर जिले में पुलिस की ड्यूटी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए सराहनीय कार्य करने वाले बक्सर जिले के डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। पु.नि. शंभू भगत को यह सम्मान आरा के प्रोफेसर दंपती हत्याकांड के जांच में उत्कृष्टता, भोजपुर के सोन नदी बालू माफिया पर कारवाई एवं तकनीक के आधार पर बिहार सरकार द्वारा घोषित पचास हजार रूपये का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी उमाशंकर मिश्रा को गिरफ़्तारी के लिए दिया गया है।

Bharat sir
Bharat sir

Shambhu Bhagat Honored: आरा के प्रोफेसर दंपती हत्याकांड में जांच में उत्कृष्टता के लिए सम्मान

Shambhu Bhagat Honored

पु.नि. शंभू भगत को भोजपुर (आरा नवादा) थाना काण्ड सं0-62/23 में प्रोफेसर दंपती की चाकू/घूरा से हत्या कर रूपया, आभूषण एवं मोबाइल लूट के मामले में आसूचना संकलन / सी०डी०आर० / टावर डंप / सी०सी० टी०वी० फूटेज आदि के विश्लेषण के आधार पर काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त तपन डे उर्फ दीपक कुमार को असम राज्य से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त की स्वीकारोक्ति / निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, दो मोबाइल, लूटी गई सोने के कुछ आभूषण तथा 8100 रू० बरामद किया गया था। इस कांड में सराहनीय कार्य के लिए पु.नि. शंभू भगत को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि- 7500 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सोन नदी के बालू माफिआयों पर की बड़ी कारवाई के लिए शंभू भगत को मिला पुरस्कार

पु.नि. शंभू भगत को भोजपुर ( आरा) कोइलवर थाना काण्ड सं0-462 / 23 से संबंधित कमालुचक दियारा में दि०-30.07. 23 को छापामारी कर कुल 08 (आठ) अवैध बालू खनन माफिआयों एवं उनके गूर्गों को एस०एल०आर०, पाँच रेगुलर राईफल, दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, विभिन्न बोर का 86 जिन्दा कारतूस, तीन एस०एल०आर० मैगजीन, दस खोखा, नगद 700000 रू० तथा 01 अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। इस कांड में सराहनीय कार्य के लिय पु.नि. शंभू भगत को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि- 7500 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बिहार सरकार द्वारा घोषित पचास हजार रूपये का इनामी को किया गिरफ्तार

पु.नि. शंभू भगत को भोजपुर ( आरा) शाहपुर (करनामेपुर ओ०पी०) थाना काण्ड सं0 302/18 से संबंधित हत्या मामले का प्राथमिकी अभियुक्त तथा बिहार सरकार द्वारा घोषित पचास हजार रूपये का इनामी उमाशंकर मिश्रा को दिनांक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया था। इस कांड में सराहनीय कार्य के लिए पु.नि. शंभू भगत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular