Koilwar Thana: कोईलवर थाने में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद के निपटारे में डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज फरियादियों की परेशानियों से रू-ब-रू हुए।
- हाइलाइट : Koilwar Thana
- कोईलवर थाना परिसर में सीओ को दिये दिशा-निर्देश
आरा: कोईलवर थाने में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद के निपटारे में डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज फरियादियों की परेशानियों से रू-ब-रू हुए। कोईलवर नगर पंचायत में एक ही खेसरा नंबर के जमीन विवाद में लंबे समय से उलझे दोनों पक्षों को सुनकर डीएम ने सीओ प्रियंका कुमारी को भूमि विवाद के मामले में त्वरित निष्पादन किया जाने का निर्देश दिया।
भूमि विवाद में दोनों पक्षों को एक साथ बुलाने पर जोर देते डीएम ने कहा कि किसी भी भूमि विवाद के मामले में अगर दूसरा पक्ष लगातार दो तिथि की सुनवाई में अनुपस्थित रहता है, तो एकतरफा फैसला सुनाया जा सकता है। डीएम ने आवश्यकतानुसार लंबित पड़े मामलों में ऑनलाइन आपत्ति किए जाने का सुझाव लोगों को दिये। जमीन विवाद में मापी की आवश्यकता पर अमीन नियुक्त कर मामले का निष्पादन किया जाने पर जोर दिया।
इस मौके पर एसपी मिस्टर राज ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते कहा कि भूमि विवाद संबंधित मामले को थाना स्तर पर भी प्राथमिकता देने की जरूरत है, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। एक घंटे तक कोईलवर थाने में चली सुनवाई में कुल तीन मामले सामने आये, जिन पर नोटिस जारी किया गया। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी जब्बार मौजूद थे।
इधर, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर संजीत कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह की उपस्थिति में जगदीशपुर थाना में भूमि विवाद संबंधी मामलों को सुना गया तथा निपटारे हेतु सर्किल ऑफिसर तथा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। साथ ही थाना अध्यक्ष को भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद के मामले को एंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया।