Saturday, November 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarरंगदारी नही देने पर अपराधियों ने खैनी दुकानदार को मारी गोली

रंगदारी नही देने पर अपराधियों ने खैनी दुकानदार को मारी गोली

भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक पर मंगलवार के सुबह हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी नही देने पर खैनी दुकानदार को गोली मार दी।

Kapil Dev Chowk Koilwar भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक पर मंगलवार के सुबह हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी नही देने पर खैनी दुकानदार को गोली मार दी।

  • हाइलाइट : Kapil Dev Chowk Koilwar
    • जख्मी का आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटी, गोली का दो खोखा बरामद
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक पर मंगलवार की सुबह घटी घटना

Kapil Dev Chowk Koilwar आरा/कोईलवर: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक पर मंगलवार के सुबह हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी नही देने पर खैनी दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी दुकानदार काफी करीब से दो गोली मारी गई है। एक गोली दाहिने साइड हाथ एवं दाहिने साइड सीने में लगी है। अपराधियों की संख्या तीन बताई जाती है। वहीं पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए। वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

जानकारी के अनुसार जख्मी दुकानदार कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी स्व.कपूर चंद चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र राम दयाल चौधरी है। वह पेशे से दुकानदार है। करीब 34 वर्षो से कपिलदेव चौक पर खैनी दुकान चलाते हैं।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह कोईलवर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। इसके अलावे पुलिस आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।

इधर, सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति गोली से जख्मी हालत में आए हैं। उन्हें दो गोली लगी है। एक गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। जो पेट में जाकर फंस गई है। जबकि दूसरी गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है, जो आरपार हो गई है। अभी उनके पेट का सीटी स्कैन कराया जा रहा है और तत्काल ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा गया है। सीटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही तत्काल ऑपरेशन कर उनका बुलेट निकल जाएगा। हालांकि अभी मरीज स्टेबल है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular