Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा शहर में हाथी का दांत बरामद

आरा शहर में हाथी का दांत बरामद

आरा शहर के मीरगंज सब्जी गोला रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक हाथी का दांत बरामद किया है।

Elephant tusk – Ara: आरा शहर के मीरगंज सब्जी गोला रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक हाथी का दांत बरामद किया है।

  • हाइलाइट : Elephant tusk – Ara
    • वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

आरा: वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को आरा शहर के मीरगंज सब्जी गोला रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक हाथी का दांत बरामद किया, जो अवैध वन्यजीव व्यापार का संकेत है।

वन विभाग की टीम मीरगंज सब्जी गोला रोड निवासी उपेन्द्र सिंह, आशीष सिंह , नरेन्द्र सिंह, आकाश सिंह, सिन्हा थाना क्षेत्र के छीनेगांव निवासी उदयभान सिंह और आरा शहर के जगदेव नगर निवासी प्रदीप सिंह से पूछताछ कर रही है। टीम इस बात का पता लगा रही है कि हाथी दांत कहां से और किसके द्वारा लाया गया है।

साथ ही वन विभाग की टीम अब यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस दांत का मूल स्रोत क्या है, जिससे तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। यह हाथी का दांत किस स्रोत से आया और किस व्यक्ति या समूह द्वारा इसका संग्रह किया गया।

- Advertisment -

Most Popular