Martyr Memorial – Ara: आरा शहर के न्यू पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर (सोमवार) को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद अफसरों व जवानों को नमन किया गया।
- हाइलाइट :
- पुलिस केंद्र में शहीद पुलिस कर्मियों को किया गया याद, दी गयी श्रद्धांजलि
- शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी गयी सलामी, कर्तव्यों का पालन की ली गयी प्रतिज्ञा
- परेड का किया गया आयोजन, शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित
Martyr Memorial – Ara: आरा शहर के न्यू पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर (सोमवार) को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद अफसरों व जवानों को नमन किया गया। एसपी राज सहित अन्य अफसरों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित की गयी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख शहीदों को शोक सलामी दी गयी।
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया। साथ ही शहादत देने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा स्थापित आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए शौर्यपूर्ण भाव से कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी। परेड का आयोजन किया गया और शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसपी द्वारा शहीदों के जीवन और उनके साहसिक कर्त्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों बलि बेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिये देश में हर साल 21 अक्टूबर को संस्मरण दिवस आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश में अमन चैन, भाईचारा व सामाजिक सहिष्णुता कायम रखने के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। हम उनके बलिदानों के समक्ष नतमस्तक हैं। कहा कि अपने देश और समाज की सुरक्षा के लिए शहादत देना गौरव की बात है।
उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार जनों को किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर एएसपी परिचय कुमार, मुख्यालय डीएसपी, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, पीरो एसडीपीओ केके सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, ट्रेनी डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष एवं नवादा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
1959 में चीन के कायराने हमले के बाद से मनाया जा रहा संस्मरण दिवस
संस्मरण दिवस को मनाने की शुरुआत 1959 में चीन की कायराना हमले में जवानों की शहादत के बाद हुई थी। तब चीन द्वारा पीछे से किये गये हमले में देश के 11 जवान शहीद हो गये थे।
बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग (क्यान) में चीनी घुसपैठ रोकने को लेकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के 20 जवानों की टुकड़ी गश्त पर थी। तभी घात लगाए चीनी सैनिकों ने अचानक उस टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इस हमले में हमारे 11 जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों की शहादत में प्रत्येक साल, 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।