Wednesday, October 30, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरघर से बुलाकर ले गया था रावण, खेत से शव बरामद

घर से बुलाकर ले गया था रावण, खेत से शव बरामद

नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल के समीप धान के खेत से मंगलवार की सुबह बरामद हुआ शव

Baruna Musahar Toli: नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल के समीप धान के खेत से मंगलवार की सुबह बरामद हुआ शव

  • हाइलाइट : Baruna Musahar Toli
    • घर से बुलाकर युवक की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या, शव बरामद
    • परिजन द्वारा दोस्तों पर ही हत्या करने का लगाया जा रहा आरोप
    • गुस्साएं लोगो ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड किया जाम

Baruna Musahar Toli आरा: भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में घर से बुला युवक की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव बरुणा गांव मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल सड़क किनारे स्थित धान के खेत से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। मृतक के शरीर मे निचले होंठ जख्म का निशान, शरीर पर चोट लगा, गर्दन पर नाखून का निशान एवं मुंह व कान से खून बहता हुआ पाया गया है। परिजन द्वारा उसके पांच दोस्तों पर ही पीट-पीटकर व गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। वही सभी आरोपी भी घर छोड़कर फरार है।

Design 3 (2)

जानकारी के अनुसार मृतक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव निवासी बृजानंद महतो का 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार महतो है। वह पेशे चालक था एवं दूसरे का मैजिक वाहन चलाता था। उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर बरुणा गांव में शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया। उनके द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। रोड जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

सूचना पाकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद गुस्साएं लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

इधर, मृतक के पिता बृजानंद महतो ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे गांव का ही एक युवक सह उसका दोस्त उसे घर आया और से बुलाकर ले गया। घर पर आकर उसने उसकी मां से कहा की एक दोस्त बाजार में आया है। उससे मिलने जाना और तुरंत मैं इसे घर पहुंचा दूंगा। लेकिन जब रात नौ बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने पूरे गांव एवं मुसहर टोली में काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

इसके बाद मंगलवार की सुबह जब वह सोच कर वापस घर लौटे, तभी बीच रास्ते में ही जो घर पर बुलाने युवक आया था, उससे मुलाकात हुई। तभी उसने धमकी देते हुए कहा कि मैं थाना को भी देख लूंगा। इसके बाद परिजन फिर उसे खोजना शुरू किया, तभी खोजने के दौरान मंगलवार की सुबह बरुणा गांव मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल सड़क किनारे गेहूं के खेत से उसकी शव मृत अवस्था मे पड़ा मिला। इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई।

वही दूसरी ओर मृतक के पिता बृजानंद महतो में गांव के ही रावण कुमार पर घर से बुलाकर ले जाने एवं पांच अन्य लोगों पर अपने बेटे की पीट-पीटकर व गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था।

- Advertisment -
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
Dpawali-2014
umesh beriya
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
medicon - hospital
Dpawali-2014
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!