Ganga festival: मां गंगा आस्था एवं सांस्कृतिक केंद्र, इनके उत्थान, संरक्षण और अविरलता के प्रति आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण:- उप विकास आयुक्त
- हाइलाइट : Ganga festival
- जिला गंगा समिति भोजपुर के ओर से उत्सव का आयोजन
Ganga festival आरा: जिला गंगा समिति भोजपुर के द्वारा गंगा उत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त भोजपुर उप विकास आयुक्त भोजपुर, नोडल अधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर,जिला समन्वयक लोहिया स्वक्छ मिशन ,भोजपुर ,जिला परियोजना अधिकारी,जिला समन्वयक आईटीसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्य के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस उत्सव का आयोजन की जिला गंगा समिति भोजपुर के ओर से महिला महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महुली गंगा घाट पर कबड्डी प्रतियोगिता, गंगा आरती और दीप उत्सव का आयोजन किया गया।।
उप विकास आयुक्त भोजपुर ने कहा कि गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य नदी को स्वच्छ बनाए रखने एवं इसके उत्थान, संरक्षण और अविरलता के प्रति आमजन जागरूक है। जिला गंगा समिति भोजपुर के तत्वाधान में हो रहे उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अति मोहक और आकर्षक थी इसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति से गंगा और जिले की एक झलक देखने को मिला ,विशेष आयोजन के लिए जिला गंगा समिति के सदस्यों में आभार व्यक्त करती हूं ।
जिला गंगा समिति भोजपुर की नोडल अधिकारी ने कहा कि 2017 से हर साल गंगा उत्सव का आयोजन गंगा नदी को ‘राष्ट्रीय नदी’ घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जाता है। समूचे देश में मनाए जा रहे इस गंगा उत्सव पर्व अवसर पर सांस्कृतिक और कई प्रतियोगिता का आयोजन किया। गतिविधियां के आयोजित इनमें स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताएं विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की प्रस्तुति जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि ।गंगा उत्सव दिवस पर गंगा आरती और दीप उत्सव जो गंगा महोत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा। इस पर्व के दौरान गंगा नदी के पावन जल में श्रद्धालुओं योजनाओं द्वारा सैकड़ों दीये विसर्जित किए जो एक अविस्मरणीय दृश्य रहा । साथ ही संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन में गंगा नृत्य नाटिका और नमामि गंगे के गांव प्रस्तुति मन मुग्ध करने वाली रही। इसके अलावा गंगा महोत्सव की मुख्य विशेषताओं में गंगा जागरूकता साइकिल रैली , समान्य ज्ञान , चित्रांकन रंगोली प्रतियोगिता, आदि के आयोजन किया गया ।