Saturday, November 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया में अज्ञात वाहन ने दुकानदार को मारी टक्कर, मौत

बिहिया में अज्ञात वाहन ने दुकानदार को मारी टक्कर, मौत

भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बर स्थित मंदिर के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने लूना सवार सब्जी दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी।

Raju Sonkar – Bihiya: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बर स्थित मंदिर के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने लूना सवार सब्जी दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी।

  • हाइलाइट : Raju Sonkar – Bihiya
    • अज्ञात वाहन ने लूना सवार सब्जी दुकानदार को मारी टक्कर, मौत
    • इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बर स्थित मंदिर के समीप सोमवार की सुबह गति घटना

आरा/बिहिया: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बर स्थित मंदिर के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने लूना सवार सब्जी दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया सब्जी मंडी राजा बाजार निवासी स्व. सीताराम सोनकार के 57 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद सोनकार है। वह पेशे से सब्जी दुकानदार थे। बिहिया स्थित बाजार में सब्जी का दुकान लगाते थे।

मृतक के मोहल्ले के लग रहा भांजा विशाल चौधरी ने बताया कि वह सोमवार की सुबह लूना से प्रतिदिन की भांति सब्जी लाने के लिए सब्जी मंडी जा रहे थे। उसी दौरान बिहिया बर स्थित मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन उन्हें पटना नही ले जाकर उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे।

लेकिन जाने के क्रम में ही जगदीशपुर के समीप ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव वापस सदर अस्पताल ले आए उसके बाद वहां से शव को वापस गांव लेकर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular