Farmers appealed to Karnamepur Thana : भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाके में फैले हजारों बीघा के फसल चोरी और मवेशियों द्वारा फसल नुकसान से तंग आकर किसानों के बड़े गुट ने करनामेपुर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दिया है।
- हाइलाइट : Farmers appealed to Karnamepur Thana
- मवेशियों के रात में खुलने से फसल को होती है भारी क्षति
- दियारा क्षेत्र में सैकड़ों मवेशी रात में बर्बाद करते हैं फसल
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर दियारा इलाके में फैले हजारों बीघा के फसल चोरी और मवेशियों द्वारा फसल नुकसान के खिलाफ कई गांव के किसानों, मुखिया व सरपंच ने सोनबरसा निवासी चर्चित शिवाजीत मिश्रा के नेतृत्व में बैठक की। बैठक में किसानों द्वारा दियारा क्षेत्र में मवेशियों के माध्यम से जानबूझकर कराए जा रहे फसलों की बर्बादी के बारे में चर्चा की गई।
उपस्थित किसानों ने कहा कि आखिर कबतक हमलोग यह अत्याचार बर्दास्त करेंगे। बैठक के पश्चात किसानों ने शिवजीत मिश्रा के नेतृत्व में एक आवेदन लिखकर करनामेपुर थाना प्रभारी को सौंपा। आवेदन के अनुसार दियारा इलाके में कुछ लोगो के पास सैकड़ों की संख्या में मवेशी है। पशुपालकों द्वारा रात के समय मे मवेशियों को खुला छोड़ देते है। जिससे किसानों के फसल की भारी क्षति होती है।
वही रात के समय लगातार किसानों के बोरिंग और फसल की चोरी भी हो रही है। आय दिन फसल चोरी और मवेशियों को खुला छोड़ने को लेकर कई बार लोग आमने सामने भी हो चुके है। लेकिन प्रशाशन के सूझ बूझ और सामाजिक लोगों के हस्तक्षेप से मामलो को सुलझा लिया जाता है।
लेकिन तंग आकर किसानों के बड़े गुट ने करनामेपुर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने मामले को लेकर जांच और कारवाई करने का आश्वासन दिया है। बैठक में सरपंच तूफानी यादव, परमार सिंह उर्फ पपलू सिंह, चंरत्न मिश्र, पशुपति मिश्र, नरेंद्र मिश्र सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।