Christmas greetings : आरा शहर के सिंगही स्थित एसेन्ट गर्ल्स स्कूल में क्रिसमस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- हाइलाइट : Christmas greetings
- बच्चों ने सांता क्लाज की वेशभूषा में एक-दूसरे को क्रिसमस के त्योहार की बधाई दी
Christmas greetings : आरा शहर के सिंगही स्थित एसेन्ट गर्ल्स स्कूल में क्रिसमस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने सांता क्लाज की वेशभूषा में एक-दूसरे को क्रिसमस के त्योहार की बधाई दी। इस दौरान प्राचार्य राकेश बिहारी सिंह ने क्रिसमस का महत्व बताया।
क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म का उत्सव है, जिन्होंने दुनिया को सत्य, दया और मानवता का संदेश दिया। यह त्योहार हमें यह सिखाता है कि हमे एक-दूसरे की मदद करें और समाज में प्यार और एकता फैलाएं।
विद्यालय के चेयरमैन लाल बिहारी सिंह ने कहा कि आप सभी छोटे बच्चे, जो हमारे भविष्य का निर्माण करेंगे, आपसे मेरी यही आशा है कि आप अपने जीवन में ईमानदारी, सहयोग और परिश्रम को अपनाएं। क्रिसमस का असली जादू केवल उपहारों में नहीं, बल्कि दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने में है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों में उमाकांत सिंह, अवधेश सिंह, हरेंद्र, मुन्ना, विजय, सत्यनारायण, गूंजा, फिजा, सिफत, सोनाली, उषा, प्रतिमा और करिश्मा ने सभी विद्यार्थियों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी और बताया की यह दिन हमें खुशी, प्रेम और शांति का संदेश देता है।