Belal Mian Arrested: आरा नगर थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी अपराधी बेलाल मियां को उसके एक साथी सहित पटना के करबिगहिया इलाके से दबोचा ।
- हाइलाइट्स : Belal Mian Arrested
- पुलिस ने उसके एक साथी को भी धर दबोचा
- नगर थाना एवं डीआईयू की टीम ने पटना के करबिगहिया से की गिरफ्तारी
- आरा के अबरपुल मोहल्ले का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बेलाल मियां
- प्रोपटी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में चल रहा था फरार
- पुलिस अधीक्षक राज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
Belal Mian Arrested आरा: नगर थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी अपराधी बेलाल मियां को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके एक साथी को भी दबोच लिया गया। दोनों की गिरफ्तारी पटना के करबिगहिया इलाके से की गई। गिरफ्तार बेलाल मियां पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत 15 मामले में आरोपित रहा है।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने बुधवार की दोपहर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। गिरफ्तार बेलाल मियां नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी निजामुद्दीन का पुत्र है। वही उसका साथी आरा नगर थाना के मछुआ टोली निवासी मों युनूस का पुत्र मो. परवेज है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बेलाल मियां प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित था। इस मामले में पुलिस ने उसके छह शार्गिदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि बेलाल मियां फरार चल रहा था। पुलिस मुख्यालय द्वारा उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में आरा नगर थाना एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने पटना के करबिगहिया इलाके में छापेमारी कर उसे साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम पटना पिछले दस दिनों से बेलाल मियां की गिरफ्तारी के लिए कैम्प कर रही थी।