Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeबक्सरडुमरांवतीन घंटे में लूटकांड का खुलासा, कई कांडों में शामिल तीनों उचक्के...

तीन घंटे में लूटकांड का खुलासा, कई कांडों में शामिल तीनों उचक्के गिरफ्तार

Dumraon police: राह चलती महिलाओं व बच्चों को टारगेट कर उनसे सोने चांदी के आभूषण, पर्स आदि छिनकर भागने वाले एक अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन डुमरांव पुलिस द्वारा किया गया है।

Dumraon police: राह चलती महिलाओं व बच्चों को टारगेट कर उनसे सोने चांदी के आभूषण, पर्स आदि छिनकर भागने वाले एक अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन डुमरांव पुलिस द्वारा किया गया है।

  • हाइलाइट्स: Dumraon police
    • महिला से सोने का टॉप्स छिन भाग रहे तीनों शातिर गिरफ्तार
    • अंतरजिला गिरोह से जुड़े है तीनों उचक्के, बाइक व मोबाईल बरामद
    • महिलाओं व बच्चों को टारगेट कर सोने व चांदी के आभूषण की करते थे छिनतई

Dumraon police: बक्सर जिले के डुमरांव थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं व बच्चों को टारगेट कर उनसे सोने चांदी के आभूषण, पर्स आदि छिनकर भागने वाले एक अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिरों को पकड़ने के साथ ही उनके पास से कई घटनाओं में छिने गए आभूषण को भी बरामद किया है। यह कार्रवाई डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में किया गया। गिरफ्तार उचक्कों में मुरार थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी दीपक डोम पिता कोयल डोम, राधेश्याम डोम पिता राम प्रवेश डोम तथा भोजपुर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पिपरा गांव निवासी संतोष डोम पिता अशोक डोम शामिल है।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम नगर के राज हाई स्कूल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में उचक्कों ने शहर के निमेज टोला निवासी अर्जुन पासी की पत्नी कौशल्या देवी के कान से सोने के दो टॉप्स छिन भाग गए। महिला ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। घटना के करीब तीन घंटे बाद तीनों खलवा ईनार के पास से पकड़ लिए गए। उनके पास से उक्त महिला से छिने गए सोने के टॉप्स के अलावे सोने व चांदी के कई अन्य आभूषण, नोकिया का एक मोबाईल तथा 500 रूपए नगद बरामद हुआ। आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान: सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें महिला से छिनतई का फुटेज सामने आया। फुटेज के आधार पर ही इस घटना में शामिल चोरों की पहचान हुई। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान घटना के करीब तीन घंटे के बाद तीनों उसी बाइक पर खलवा इनार के पास दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी: थानाध्यक्ष ने बताया कि जब उन्हें गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उनके पास से उक्त महिला से छिने गए टॉप्स के अलावे सोने के दो पीस लाकेट, जीउतिया, चांदी का लॉकेट समेत कई अन्य आभूषण मिला। वही पुलिस ने उनके पास से नोकिया का एक मोबाईल फोन तथा 500 रूपए तथा एक स्पलेंडर बाइक जिसका नंबर बीआर 03 के 4559 व नगद बरामद हुआ।

पूछताछ में तीनों ने महिला से छिनतई के अलावे जिले के कई अन्य जगहों के अलावे भोजपुर में ही छिनतई में शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही, इस मामले के उद्भेदन के बाद लोगों में स्थानीय पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!