Tuesday, January 21, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर: शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन प्रक्रिया की वैधता पर प्रश्नचिह्न

शाहपुर: शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन प्रक्रिया की वैधता पर प्रश्नचिह्न

Shiksha Sevak Shahpur: वार्ड पार्षद सह नियोजन समिति के अध्यक्ष को मिली शिकायतों के अनुसार, वार्ड पार्षद के पत्र से चयन प्रक्रिया की वैधता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

Shiksha Sevak Shahpur: वार्ड पार्षद सह नियोजन समिति के अध्यक्ष को मिली शिकायतों के अनुसार, वार्ड पार्षद के पत्र से चयन प्रक्रिया की वैधता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

  • हाइलाइट्स:Shiksha Sevak Shahpur
    • पोषक क्षेत्र में नहीं है एक भी अल्पसंख्यक परिवार: वार्ड पार्षद
    • कहा : इस पोषक क्षेत्र में महादलित की आबादी ज्यादा

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित न्यू प्राथमिक विधालय शोभि टोला में शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन प्रक्रिया को रद्द करते हुए वार्ड पार्षद सह नियोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ने जिले के डीएम सहित वरीय पदाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर आवश्यक दिशा-निर्देश और उचित कार्रवाई को लेकर आग्रह किया है। वार्ड पार्षद सह नियोजन समिति के अध्यक्ष को मिली शिकायतों के अनुसार, वार्ड पार्षद के पत्र से चयन प्रक्रिया की वैधता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

Republic Day
Republic Day

प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष (नियोजन समिति) मनोज कुमार पासवान ने बताया की पोषक क्षेत्र वार्ड संख्या-01 स्थित न्यू प्राथमिक विधालय शोभि टोला में एक भी अल्पसंख्यक परिवार नहीं है जबकी जिस पोषक क्षेत्र का नियोजन करना है वो उर्दू विद्यालय तकिया मुहल्ला वार्डन-02 में स्थित है और वहाँ पहले से तीन तालमी मरकज शिक्षक कार्यरत है। जो आबादी के हिसाब से पूर्ण है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पार्षद ने बताया की शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 02 तकिया मुहल्या स्थित उर्दू विद्यालय से न्यू प्रा० वि० शोभी टोला की दुरी एक किलोमीटर है और यह वार्ड-01 में मौजूद है। इस पोषक क्षेत्र में महादलित की आबादी ज्यादा है। इसलिए शिक्षा सेवक (तालमी मरकज) का नियोजन प्रक्रिया सही नही है।

इधर, इस चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय का अभाव एवं स्थानीय समुदाय में असंतोष की भावना को देखते हुए वार्ड पार्षद सह नियोजन समिति के अध्यक्ष के द्वारा डीएम सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों को इस निर्णय की सूचना भेजी गई है, ताकि इस विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश और उचित कार्रवाई की जा सके।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular