Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा काजी टोला गोलीकांड मामले में छह नामजद व तीन अज्ञात पर...

आरा काजी टोला गोलीकांड मामले में छह नामजद व तीन अज्ञात पर प्राथमिकी

Ara Qazi Tola firing: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला स्थित मजार के समीप हुए गोलीकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

  • हाइलाइटस : Ara Qazi Tola firing
    • जख्मी रौशन कुमार रजक के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Ara Qazi Tola firing: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला स्थित मजार के समीप हुए गोलीकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में जख्मी रौशन कुमार रजक के बयान पर छह नामजद एवं तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में जख्मी रौशन कुमार रजक द्वारा कहा गया है कि बुधवार की रात वह खाना-पीना खाकर अपने भाई शंकर कुमार रजक के साथ गली में टहल रहा था और टहलने के क्रम में उसने देखा कि कुछ दूरी पर पिंटू सम्राट एवं अंशु कुमार के बीच विवाद हो रहा है।

तभी पिंटू सम्राट द्वारा उसे बुलाया गया। जब वह वहां गया तो काजी टोला मोहल्ला निवासी पिंटू सम्राट, भलुहीपुर मोहल्ला निवासी संजय यादव, उसका बेटा मुखिया यादव, बजरंगी शर्मा उसका भाई विशाल कुमार, राजा यादव उर्फ रवि शंकर यादव एवं तीन अज्ञात लोग वहां पर मौजूद थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पिंटू सम्राट द्वारा उसे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए बोला गया कि तुम गुंडा बनता है मैं तुम्हें टारगेट कर लिया हूॅं। तभी रौशन कुमार ने बोला कि मेरी क्या गलती है। इसी बात पर पिंटू सम्राट ने बोला कि तुमको हम मारेंगे। तभी विशाल कुमार एवं संजय यादव ललकारते हुए बोला कि रौशन कुमार को मारो। जिसके बाद पिंटू सम्राट, मुखिया यादव एवं बजरंगी शर्मा द्वारा उसे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।

जिससे उसे गोली लग गई और वह जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ला एवं परिवार के लोग दौड़ कर आए, तो सभी आरोपी भाग निकले। बता दें कि बीते बुधवार की रात बदमाशों के द्वारा टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ला निवासी स्व.भरत प्रसाद रजक के पुत्र रोशन कुमार रजक को ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular