Mangri Chowk Jagdishpur: भोजपुर के जगदीशपुर के मंगरी चौक (बैंक ऑफ बड़ौदा के पास) रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आईएमए भोजपुर के प्रेसिडेंट डॉ. राजेश कुमार सिंह एवं डॉ. के.एन. सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
- हाइलाइट्स: Mangri Chowk Jagdishpur
- जगदीशपुर के मंगरी चौक (बैंक ऑफ बड़ौदा के पास) के पास आयोजित हुआ शिविर
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर के मंगरी चौक (बैंक ऑफ बड़ौदा के पास) रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आईएमए भोजपुर के प्रेसिडेंट डॉ. राजेश कुमार सिंह एवं डॉ. के.एन. सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस कैंप में शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. के.एन. सिन्हा, फिजियोथेरापिस्ट डॉ. श्वेता, डॉ. राजेश सिंह ने करीब सौ मरीजों के स्वास्थ्य के जांच की।
इस मौके पर डॉ. के.एन. सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद यह मेरा पहला नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जगदीशपुर में है, यहां मेरा ननिहाल है। डॉ. राजेश सिंह इसी क्षेत्र के हसवाडीह के रहने वाले हैं, उन्होंने आंख, नाक एवं कान के कुछ मरीजों को देखा। डॉ. श्वेता सिंह ने कमर दर्द, साईटिका, सर्वाइकल एवं अर्थराइटिस के मरीज को देखा। कई मरीजों को एक्सरसाइज एवं फिजियोथेरापी का ट्रेनिंग दिया।
डॉ. राजेश सिंह एवं डॉक्टर के एन सिन्हा ने कहा कि इस तरह का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर पीड़ित आम जनता के लिए हमेशा लगता रहेगा। हम लोग जनता की नि:शुल्क सहायता करेंगे। कैंप में नीरज कुमार, राजू कुमार तथा कमलेश कुमार ने सहयोग किया। कैंप के सफल आयोजन में आईएमए सेक्रेटरी डॉ. संगीता सिंह एवं स्थानीय चिकित्सक डॉ. अजय कुमार का प्रमुख योगदान रहा। कैंप में जरुरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।