Friday, February 7, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसरकारी जमीन पर दुकान लगवाकर दबंग उठाते हैं लाखों का किराया

सरकारी जमीन पर दुकान लगवाकर दबंग उठाते हैं लाखों का किराया

Encroachment : माल महाराज का और मिर्जा खेले होली। यह कहावत कारनामेपुर बाजार में सरकारी सड़क की चाट व सरकारी जमीन पर दुकान लगवाकर की जा रही वसूली पर सटीक बैठती है।

Encroachment : माल महाराज का और मिर्जा खेले होली। यह कहावत कारनामेपुर बाजार में सरकारी सड़क की चाट व सरकारी जमीन पर दुकान लगवाकर की जा रही वसूली पर सटीक बैठती है।

  • हाइलाइट्स: Encroachment
    • दुकानों के कारण सड़क पर हमेशा बनी रहती हैं जाम की समस्या
    • मुख्य सड़क किनारे तालाब के तट पर भी बन गया है दर्जनों स्थाई दुकान

आरा/शाहपुर: माल महाराज का और मिर्जा खेले होली। यह कहावत कारनामेपुर बाजार में सरकारी सड़क की चाट व सरकारी जमीन पर दुकान लगवाकर की जा रही वसूली पर सटीक बैठती है। शाहपुर-करनामेपुर सड़क,तालाब एवं विद्यालय की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान लगवा कर प्रत्येक माह हजारों की राशि दबंग लोगो द्वारा वसूली जा रही है।

इस कारण यहां लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण सरपट दौड़ने वाली वाहने रेंगने को मजबूर हो जाती है और लोग घंटों जाम में परेशान रहते हैं। सड़क की चाट को अतिक्रमण कर दुकान बनाने से बाजार के लोग परेशान हैं। प्रत्येक दिन करनामेपुर बाजार में घंटों जाम की समस्या रहती है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मुख्य कारण सरकारी तालाब के तट एवं सड़क के चाट को भरकर उसे पर 40 के करीब दुकान लगवा दी गई है। जिससे प्रत्येक में 500 से 1000 हजार रुपये तक वसूली किराया के रूप में की जाती है। एक दुकानदार द्वारा बताया गया की रोड के पश्चिम साइड जिनकी जमीन है। उन्हीं लोगों द्वारा रोड के पूरब साइड तालाब के किनारे और सड़क के चाट में बने दुकानों से किराया लिया जाता है। यह धंधा पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। लेकिन कोई शिकायत करता है तो उसे धमका कर चुप करा दिया जाता है।

हालांकि सड़क के चाट एवं तालाब के तट को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया। लेकिन तालाब की जमीन की पैमाइश से आगे कोई बात नहीं बढ सकी। वही स्कूल के जमीन के पास भी यही हाल है। यहां भी सड़क किनारे दुकान लगवाकर लोगो द्वारा वसूली किया जाता है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलना नहीं है। जबकि प्रत्येक दिन कोई ना कोई अधिकारी इस सड़क से गुजरता ही है।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular