Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरशाहपुरफर्जी हस्ताक्षर मामला, वार्ड पार्षद ने की DM से शिकायत

फर्जी हस्ताक्षर मामला, वार्ड पार्षद ने की DM से शिकायत

शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-01 में शिक्षा सेवक की बहाली प्रक्रिया में फर्जी हस्ताक्षर और मोहर

ward councilor complained to DM: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-01 में शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की बहाली प्रक्रिया में फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

  • हाइलाइट्स: ward councilor complained to DM
    • शाहपुर में शिक्षा सेवक बहाली में फर्जीवाड़े का आरोप
    • वार्ड पार्षद इसे अपने नाम पर किया गया धोखा बताया

आरा,बिहार। भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-01 में शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की बहाली प्रक्रिया में फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वार्ड पार्षद मनोज पासवान ने भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड पार्षद मनोज पासवान के अनुसार, न्यू प्राइमरी स्कूल शोभीटोला में तालमी मरकज शिक्षा सेवक के चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता उन्होंने स्वयं की थी। हालांकि, उनके वार्ड के शोभीटोला गांव में एक भी अल्पसंख्यक (मुस्लिम) परिवार न होने के कारण, उन्होंने अपने स्तर पर शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की चयन प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय से उन्होंने प्रखंड एवं जिला शिक्षा कार्यालय को अपने पत्रांक 11, दिनांक 20.01.2025 के माध्यम से सूचित भी कर दिया था।

पढ़ें: शाहपुर: शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन प्रक्रिया की वैधता पर प्रश्नचिह्न

इसके बावजूद, न्यू प्राइमरी स्कूल शोभीटोला के प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर उनके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर और मोहर लगाकर मेधा सूची जिला कार्यालय को भेज दी। इतना ही नहीं, भोजपुर NIC (bhojpur.nic.in वेबसाइट) पर अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। इस घटना से वार्ड पार्षद को गहरा दुख हुआ है और उन्होंने इसे अपने नाम पर किया गया धोखा बताया है। मनोज पासवान ने जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

पढ़ें: वार्ड पार्षद के फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग करके औपबंधिक मेघा सूची का प्रकाशन

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular