Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरालापरवाही पर सख्त कार्रवाई, डीएम ने राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, डीएम ने राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

जिलाधिकारी ने संदेश अंचल के राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

Sandesh Anchal: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा संदेश अंचल के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह को गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गई है तथा इस संबंध में निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

  • हाइलाइट्स: Sandesh Anchal
    • भोजपुर में राजस्व कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
    • जिलाधिकारी ने संदेश अंचल के राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

आरा,बिहार: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राजस्व विभाग में अनुशासनहीनता और गंभीर लापरवाही के मामले में सख्त कदम उठाते हुए संदेश अंचल के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मनोज सिंह पर लगे गंभीर आरोपों के मद्देनजर की गई है, जिसमें बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहना और ड्यूटी से गायब रहना शामिल है।

मनोज कुमार सिंह पर लगातार बिना सूचना के कार्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं ड्यूटी से गायब रहने के आरोप लगे हैं। उनके आचरण को स्वेच्छाचारिता, लापरवाही तथा बिहार सरकारी सेवक (आचरण) नियमावली के विरुद्ध मानते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन आरोपों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा श्री मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है तथा इस संबंध में निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular