Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरविषैले सांप के डंसने से छात्रा की मौत, झाड़-फूंक में गई जान

विषैले सांप के डंसने से छात्रा की मौत, झाड़-फूंक में गई जान

धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पिपरा गांव में बुधवार की दोपहर की घटी

Izri Pipra Dhobha – भोजपुर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पीपरा गांव में बुधवार की दोपहर विषैले सांप के डंसने से एक छात्रा की मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स: Izri Pipra Dhobha
    • धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पिपरा गांव में बुधवार की दोपहर की घटी

आरा,बिहार। भोजपुर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पीपरा गांव में बुधवार की दोपहर विषैले सांप के डंसने से एक छात्रा की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल आने दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। झाड़-फूंक के चक्कर मे ही छात्रा की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार मृत छात्रा धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पीपरा गांव निवासी देवनंदन पासवान की 16 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी है। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी।

इधर, मृत छात्रा के पिता देवनंदन पासवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह खाना खाकर घर में पलंग पर लेट कर टीवी देख रही थी। उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई।

परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ना ले जाकर उसे झाड़-फूंक करने के लिए उत्तर प्रदेश के अमवा के सती माई ले गए। जहां झाड़-फूंक के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके बाद परिजन अपने संतुष्टि को लेकर उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular