Harigaon cluster : भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
- हाइलाइट्स: Harigaon cluster
- डीएम ने समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द सभी कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हरिगांव तालाब का अवलोकन कर उसके सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और चारों ओर बनने वाले टहलने के पथ व खेल मैदान के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा।
डीएम ने सर शिवसागर राम गुलाम +2 हाई स्कूल में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय में नए डेस्क लगाने और चारदीवारी पर बाला पेंटिंग जैसी आकर्षक चित्रकारी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नव-निर्मित जीविका भवन के पास डिजिटल बोर्ड लगाने का आदेश दिया, जिससे जीविका दीदियों और उनकी गतिविधियों का लाइव प्रसारण किया जा सके।
इसके अलावा, उन्होंने वेस्ट-टू-आर्ट पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने और आरटीपीएस काउंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तालाब के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, उप निदेशक (आत्मा), जिला कल्याण पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।