Thursday, February 13, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsरविदास पूजा व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

रविदास पूजा व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Shahpur Thana - Meeting: रविदास जयंती एवं शबे बारात को लेकर शाहपुर थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने किया।

Shahpur Thana – Meeting: रविदास जयंती एवं शबे बारात को लेकर शाहपुर थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने किया।

  • हाइलाइट्स: Shahpur Thana – Meeting
    • शांति भंग करनेवाले असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष

आरा/शाहपुर: रविदास पूजा एवं शब-ए-बारात को लेकर शाहपुर थाना में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने किया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए शब-ए-बारात व रविदास पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की। विधि व शांति व्यवस्था तोड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी करवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार का अश्लील गीत एवं दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने नहीं बजने चाहिए। यदि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अभद्र टिप्पणी की जाती है और संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दे तो स्थानीय प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से सूचित करें। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने से पहले प्रशासन से संपर्क करें। पूजा समिति, पूजा पंडाल एवं कार्यक्रम स्थल पर अपने वालिंटियरों को भी रखे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बैठक में अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, पूर्व उपमुख्यपार्षद, मो. मुख्तार शाह, वार्ड पार्षद शाहीद अनवर, कामेश्वर राज, पूर्व जदयू अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, कृष्ण कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकित पांडे, बंटी पांडे, मुन्ना शाह, राजू धानुक सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular