ICDS department: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आईसीडीएस विभाग अंर्तगत संचालित योजनाएं की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: ICDS department
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की प्रगति समीक्षा के दौरान डीएम ने दिए निर्देश
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आईसीडीएस विभाग अंर्तगत संचालित योजनाएं की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले तीन दिनों के भीतर सभी योग्य लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और उनके भुगतान का सृजन किया जाए। इसके अलावा, PMMVY-CAS (Urban & Rural) के तहत लंबित सभी लाभार्थियों के विवरण को नियम अनुसार अद्यतन कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि इस योजना की दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, जिसकी नियमित समीक्षा उप विकास आयुक्त के स्तर से की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिले के लगभग 203 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 15 मार्च 2025 तक शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, निदेशक (डीआरडीए), जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।