Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरादोहरे हत्याकांड में वांछित बालू माफिया धीरज पांडेय की हादसे में मौत

दोहरे हत्याकांड में वांछित बालू माफिया धीरज पांडेय की हादसे में मौत

Sand mafia dhiraj pandey: भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के मानी राय के टोला गांव में दोहरे हत्याकांड में वांछित बालू माफिया धीरज पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई।

Sand mafia dhiraj pandey: भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के मानी राय के टोला गांव में दोहरे हत्याकांड में वांछित बालू माफिया धीरज पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स: Sand mafia dhiraj pandey
    • दोहरे हत्याकांड में वांछित बालू माफिया धीरज पांडेय की हादसे में मौत, फुफेरा भाई जख्मी
    • इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप
    • धोबहा थाना क्षेत्र के मनी राय के टोला गांव में गुरुवार की दोपहर घटी घटना

Sand mafia dhiraj pandey आरा: भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के मानी राय के टोला गांव में दोहरे हत्याकांड में वांछित बालू माफिया धीरज पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार फुफेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इला सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजन द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। वही घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ आरा अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय का पुत्र धीरज पांडेय है। जबकि जख्मी युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी उमेश पांडेय का पुत्र मिक्कू पांडेय है। वह मृतक का फुफेरा भाई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

फुफेरा भाई बोला: डंडे और रॉड से पीटकर की गई हत्या

इधर, मृतक के फुफेरे भाई मिक्कू पांडेय ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई धीरज पांडेय के साथ बाइक द्वारा अपने गांव पीपरपांती से सलेमपुर जा रहा था। तभी पीछे से स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग उसका पीछा करने लगे। पीछा करने के क्रम में उनके द्वारा बोला कि रुको नहीं तो गोली मार दूंगा। इसके बाद स्कार्पियो सवार लोगों द्वारा पहले दोनों को डंडे से मारा गया। उसके बाद लोहे के राॅड से मार दिया गया। जिससे दोनों गिर पड़े। इसके बाद उन लोगों द्वारा लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारकर धीरज पांडेय को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने धीरज पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के मेरे भाई मिक्कू पांडेय ने पूर्व के विवाद को लेकर स्कोर्पियो सवार गुड्डू राय, विक्रमा राय, कामाख्या राय व अभिषेक राय सहित अन्य लोगों पर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष बोली: स्पीड में थी बाइक, अचानक ब्रेकर आने से‌ घटी घटना

इस मामले में धोबहा थानाध्यक्ष वर्षा रानी ने बताया कि दोनों पल्सर बाइक से काफी स्पीड से आ रहे थे। तभी बीच अचानक ब्रेकर आ गया। जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

कमालूचक गदहिया बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड में आरोपी था मृतक

बता दें कि 1 मई वर्ष 2024 में कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक गदहिया बालू घाट पर सत्येंद्र पांडेय एवं गुड्डू राय गिरोह के बीच रंगदारी व वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी के दौरान सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी ठेंगी महतो के पुत्र विकास महतो एवं उसी गांव के निवासी तुलसी राय के पुत्र सुदर्शन राय की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक विकास महतो के पिता ठेंगी महतो के बयान पर सत्येंद्र पांडेय, उसके पुत्र नीरज पांडेय एवं गुड्डू राय एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसी दोहरे हत्याकांड में मृतक धीरज पांडेय अप्राथमिकी अभियिक्त था एवं उसी समय से फरार चल रहा था।

चार भाई व दो बहनो में सबसे बडा धीरज
बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में बड़ा था। मृतक के पिता सह बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय फिलहाल जेल में बंद है। मृतक के परिवार में मां देवी, तीन भाई नीरज पांडेय, छोटू पांडेय, अंकित पांडेय व दो बहन कृति पांडेय एवं कल्याणी पांडेय है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां सावित्री देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular