Hulas Tola: हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो डालकर कमेंट लिखना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार संग दबोच लिया।
- हाइलाइट्स: Hulas Tola
- फेसबुक पर हथियार के साथ डाला था फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सिगल बैरल का एक बंदूक और मोबाइल बरामद
- जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
आरा/बिहिया: हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो डालकर कमेंट लिखना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार संग दबोच लिया। मामला तियर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव की है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने गांव से ही की। उसके पास से पुलिस ने एक सिगंल बैरल की बंदूक एवं एक मोबाइल बरामद की है। इसकी जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने बताया गिरफ्तार तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव निवासी स्व. महावीर यादव का पुत्र सचिन कुमार है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक युवक अवैध बंदूक के साथ गांव में दिखा है। सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस टीम थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में वहां पहुंची और उसे अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात पुलिस ने तीयर थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
एसडीपीओ ने बताया कि 20 फरवरी को गिरफ्तार युवक द्वारा अपने फेसबुक आईडी पर हथियार के साथ खुद का एक फोटो वायरल किया गया था और उसमें लिखा गया था कि मैं एक पार्टी के गैंग का सदस्य हूॅं। पुलिस को इसकी जानकारी 21 फरवरी को मिली। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर द्वारा ट्रैक कर टेक्निकल आधार पर पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात उसकी गिरफ्तारी की गई।