Monday, March 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराएक से बढ़कर एक गीत गाकर ग्रामीण चिकित्सकों ने होली मिलन समारोह...

एक से बढ़कर एक गीत गाकर ग्रामीण चिकित्सकों ने होली मिलन समारोह में समां बांध दिया

Holi Milan - Rural Doctors: आरा शहर के आनंद हॉस्पिटल के प्रांगण में रविवार को बिहार ग्रामीण चिकित्सकों का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

Holi Milan – Doctors: आरा शहर के आनंद हॉस्पिटल के प्रांगण में रविवार को बिहार ग्रामीण चिकित्सकों का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

  • हाइलाइट्स: Holi Milan – Doctors
    • बिहार ग्रामीण चिकित्सकों का होली मिलन का सम्मान समारोह आयोजित

आरा: शहर के आनंद हॉस्पिटल के प्रांगण में रविवार को बिहार ग्रामीण चिकित्सकों का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता शहर के फिजिशियन डॉ. केएन सिन्हा ने की। संचालन ग्रामीण चिकित्सक के जिलाध्यक्ष डॉ. जे.एन.उपाध्याय ने की।

कहा कि होली आपसी प्रेम व भाईचारे का त्योहार है। प्रकृति जब उफान पर हो। शिव और कृष्ण का जब हृदय मिलन हो। बांसुरी और डमरू से जब एक ही धुन निकले। उसी क्षण को होली कहते हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मंच उद्घाटन करने के बाद डॉ. केएन सिन्हा ने कहा की रंगो की होली आपसी, मित्रता, भाईचारे व एकता का ऊर्जा का उमंग का नई उत्साह के जीवन का प्रतीक है। आज हम सभी मतभेद व दुश्मनी को भुलाकर एक नए जीवन के शुरुआत करते हुए आपस में गले मिलते हैं।

उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर समां बांध दिया। ग्रामीण चिकित्सको ने “बिरज में होली खेले नंदलाल, बिरज में होली खेले….. सहित अनेक प्रकार का होली गीत गाकर श्रोताओं मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर डॉ. मृत्युंजय ठाकुर, कमल कुमार, डॉ. टोनी शर्मा, डॉ. प्रमोद भारती, डॉ. शर्मा, डॉ. तारकेश्वर सिंह, डॉ. गोविंद, डॉ. अजय सिंह समेत काफी संख्या ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular