Bihar Chief Secretary: बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Bihar Chief Secretary
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें
आरा: बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, वन विभाग और पंचायती राज विभाग आदि द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने इन योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को समय पर पूर्ण किया जाए।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम), जिला सहकारिता पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (लघु सिंचाई प्रमंडल), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक (डीआरडीए), कार्यपालक अभियंता (सोन नहर प्रमंडल, आरा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।