Encounter: आरा टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में सोमवार की सुबह सोना लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों का आमना-सामना हो गया।
- हाइलाइट्स: Encounter
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को लगी गोली
- बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा इलाके में दोपहर में हुई मुठभेड़
Encounter आरा: टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में सोमवार की सुबह सोना लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान मुठभेड़ मे 2 अपराधियों को गोली लगी है। हालांकि इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच कितने राउंड गोली चली है। यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा लूटा गया सोना भी बरामद करने की सूचना मिल रही है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक तनिष्क शोरुम में डकैती के बाद जब अपराधी छपरा की ओर भाग रहे थे। तभी पुलिस उनका पीछा करने लगी। बडहरा थाना क्षेत्र के बबुरा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गए जख्मी अपराधियों में सारण (छपरा) जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी प्रदीप राय का पुत्र कुणाल कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र दिघवारा गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं।
एसपी राज ने बताया सोमवार को साढै 10 से 11 बजे के बीच आरा शहर में स्थित तनिष्क शोरूम में लूट की घटना घटित हुई थी। घटना के बाद उनके निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों द्वारा सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई थी। अपराध कर्मियों की पहचान हेतु जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राफ्स भी डाला गया था। सूचना मिलते ही बड़हरा थानाध्यक्ष दलबल के साथ बबुरा छोटी पुल पर चेकिंग करने लगे। इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर 6 संदिग्ध युवक काफी तेजी से आरा-बबूरा से डोरीगंज की ओर जाते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा करने पर सभी और तेजी से डोरीगंज की तरफ भागने लगे।
बड़हरा थाना की गस्ती गाड़ी द्वारा घेर कर रोकने का प्रयास किया गया, तो एक बाइक गश्ती गाड़ी में धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया। कुछ दूरी तक बाइक को छोड़कर बबूरा बिंदगांवा बधार में अपराध कर्मियों के भागने की ओर पीछा करने पर वह पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिए, जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में भाग रहे दो अपराधियों के पैर के आसपास गोली लगी है, जिनका अभी इलाज चल रहा है।
इस घटना में दो अभियुक्त के साथ दो पिस्टल, 10 कारतूस, तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात जिसे दो बड़ा झोला में भरकर रखा गया था एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।