Nilgai: आरा-सिन्हा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
- हाइलाइट्स: Nilgai
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा: आरा-सिन्हा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी शशि सिंह की 30 वर्षीया पत्नी राखी सिंह एवं मुफस्सिल चौमुखा गांव निवासी स्व. कमलदेव सिंह का 40 वर्षीया पुत्र संतोष सिंह है। दोनों रिश्ते में सगे भाई बहन लगते हैं।
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम संतोष सिंह अपनी बहन राखी सिंह को बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे। उसी दौरान यादोपुर गांव के समीप अचानक उनकी बाइक नीलगाय टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में दोनों भाई-बहन को काफी गंभीर चोटे आई हैं।