Bhojpur Police Encounter: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में जख्मी को कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Bhojpur Police Encounter
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम
- तीन दिन पूर्व जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ था छोटू मिश्रा व उसका साथी
- हत्या, आर्म्स एक्ट समेत दर्जन भर मामले में आरोपित रह चुका था छोटू मिश्रा
- भोजपुर जिले में आतंक के अध्याय का एक पृष्ट का खत्मा
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में जख्मी को कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मौत हो गई। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृत अपराधी छोटू मिश्रा हत्या, आर्म्स एक्ट समेत दर्जन भर मामले में आरोपित रह चुका था। उसके मौत से जिले में आतंक के अध्याय एक पृष्ट का खत्मा हो गया।
बता दें कि जगदीशपुर में तीन दिन पूर्व रोडरेज को लेकर कौरा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह की गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का पुलिस आमना-सामना हो गया था। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू मिश्रा एवं उसके साथी विपूल तिवारी को गोली लग गई थी। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। मुठभेड़ में जख्मी अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद हुआ था।