Administration Bhojpur: होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु बुधवार को जिला दंडाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
- हाइलाइट्स:Administration Bhojpur
- होली के अवसर पर असामाजिक व शरारती तत्वों पर रखे विशेष नजर: डीएम
- ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट ड्राइविंग, ट्रिपलिंग आदि पर होगी कठोर कार्रवाई
Administration Bhojpur आरा: होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु बुधवार को जिला दंडाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई। इस दौरान उन्होंने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि होली के अवसर पर शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए तथा लोक शांति भंग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देश दिया कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट ड्राइविंग, ट्रिपलिंग आदि पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, अवैध शराब की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्देश सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, भोजपुर को दिया गया।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पर्व के दौरान सतर्क रहने तथा विवादित एवं संवेदनशील मार्गों/स्थलों पर विशेष चौकसी बरतते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। होलिका दहन वाले सभी स्थलों का पूर्ण भौतिक सत्यापन करने तथा विवादित स्थलों एवं बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत होलिका दहन स्थलों पर समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय में अग्निशमन वाहन को पूरी तरह तैयार रखने का निर्देश अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया। पर्व के अवसर पर सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों के साथ चिकित्सा दलों एवं एंबुलेंस की 24 घंटे प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन, भोजपुर को दिया गया।
इसके अलावा, पूरे पर्व के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 तथा फैक्स 233474 कार्यरत रहेगा। इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।