Semra Double Murder: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध पर रविवार की सुबह हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर दो अलग-आलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
- हाइलाइट्स:Semra Double Murder
- रविंद्र राय के बयान पर नौ लोगो को नामजद व 15-20 अज्ञात
- मुन्नी देवी के बयान पर 6 को नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी
आरा/बड़हरा: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध पर रविवार की सुबह हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर दो अलग-आलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है। इस मामले में एक पक्ष के रविंद्र राय तथा दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के रविंद्र राय के बयान पर नौ लोगो को नामजद व 15-20 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी के बयान पर 6 को नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एक पक्ष के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मृतक धर्मेंद्र राय के बड़े भाई रविंद्र राय ने कहा है कि 16 मार्च की सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के सामने सामुदायिक भवन के पास बांध पर नया विंदगांवा से साइकिल से आ रहा था, तो पीछे से मोटरसाइकिल से हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित सिंह, वरुण सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, सोनू सिंह व अन्य 15- 20 अज्ञात व्यक्ति अपने साथ हाथ में बंदूक-पिस्टल लेकर आ गए तथा जितेंद्र सिंह अपने हाथ में लिए पिस्टल से मेरे छोटे भाई धर्मेंद्र राय को गोली मार दिया। गोली मेरे भाई के सर में लग गया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद काफी लोग इकट्ठा हो गए तथा जितेंद्र सिंह के हाथ से दोनाली बंदूक छीन लिया। उसके बाद बंदूक को पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष के मृतक बिंदगांवा निवासी प्रेम सिंह उर्फ बडक सिंह की मां मुन्नी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरा लड़का घर पर सोया हुआ था, तभी बिंदगांवा निवासी मनीष सिंह, सुमित सिंह, अमित सिंह, जितेंद्र सिंह, रूपेश सिंह, संतोष सिंह घर पर आकर मेरे पुत्र को जगा कर ले गए। करीब एक घंटा के बाद मनीष सिंह आकर बोला कि कि उनका बेटा हॉस्पिटल में नहीं है।
पुनः कुछ देर बाद आकर बोला कि उनके बेटे की मृत्यु हो गई है। मनीष सिंह का बिंदगांवा के लोगों से दूध खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में लोगों ने मेरे पुत्र को बुलाकर ले गए तथा बिंदगांवा से सेमरा गांव के बांध पर उपरोक्त नामित व अज्ञात लोगों द्वारा मिलकर हत्या कर दी गई।
पढ़ें : बड़हरा की ताजा खबर, Badhara भोजपुर के हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज