Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsहरिहरपुर गांव में मारपीट के दौरान जख्मी की मौत

हरिहरपुर गांव में मारपीट के दौरान जख्मी की मौत

Ajay Chaudhary – Hariharpur: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव पटखौली डेरा के बधार में तीन दिन पूर्व पटवन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।

  • हाइलाइट्स: Ajay Chaudhary – Hariharpur
    • इलाज के क्रम में पटना के अस्पताल में तोड़ा दम
    • शव का आरा सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
    • शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में 15 मार्च को घटी थी घटना

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव पटखौली डेरा के बधार में तीन दिन पूर्व पटवन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में हरिहरपुर गांव निवासी शिव कुमार बिन का पुत्र अजय चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया था।

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

इस दौरान उनके परिवार के ही सोनू चौधरी और उनकी बहन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आरा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। पटना में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह अजय चौधरी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के लिए परिजन शव को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही हरिहरपुर में भी पुलिस बल तैनाती कर दी गई है। ताकि दो पक्षों के बीच हुई तनाव को शांत किया जा सके। बता दें कि होली के दिन अजय चौधरी अपने खेत का पटवन कर रहे थे। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। दोनों पक्ष में मारपीट घटना घटित हुई जिसमें अजय चौधरी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।

jai
medico
sk
RN
aman
ranjna
jai

इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस संबंध में हरिहरपुर गांव निवासी विमल चौधरी ने 15 तथा दूधघाट गांव निवासी पतसिया देवी ने 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। वही विमल चौधरी द्वारा बनाए गए आरोपित फुलवारी बिन तथा शैलेश बिन दूधघाट निवासी को जेल भेज दिया गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular