Saturday, April 19, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपटना-गया रेलखंड पर दौड़ी "लाल गाड़ी"

पटना-गया रेलखंड पर दौड़ी “लाल गाड़ी”

Red Train: मुख्यालय के निर्देशानुसार दानापुर मंडल द्वारा 16 अप्रैल (बुधवार) को पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग स्पेशल ड्राईव के अंतर्गत "विशेष लाल गाड़ी" से टिकट चेकिंग दस्ता दानापुर से रवाना हुआ

Red Train: मुख्यालय के निर्देशानुसार दानापुर मंडल द्वारा 16 अप्रैल (बुधवार) को पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग स्पेशल ड्राईव के अंतर्गत “विशेष लाल गाड़ी” से टिकट चेकिंग दस्ता दानापुर से रवाना हुआ

  • हाइलाइट्स: Red Train
    • चेकिंग अभियान में पकड़े गये एक हजार पन्द्रह (1015) बेटिकट यात्री
    • दो लाख पचासी हजार रुपये वसूला गया जूर्माना

पटना: मुख्यालय के निर्देशानुसार दानापुर मंडल द्वारा 16 अप्रैल (बुधवार) को पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग स्पेशल ड्राईव के अंतर्गत “विशेष लाल गाड़ी” से टिकट चेकिंग दस्ता दानापुर से रवाना हुआ, जिसका नेतृत्व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें प्रदीप कुमार, सहायक वाणिज्य अधिकारी सहित टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान उपस्थित रहे।

Bharat sir
Bharat sir

मुख्यतः पटना-गया रेलखंड पर आने-जाने वाली 13 ट्रेनों का गहन जांच किया गया। जिसमे प्रीमियम एवं मेल एक्स्प्रेस के साथ – साथ पैसेंजर ट्रेनो को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गये, जिनसे नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गयी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

विभिन्न स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु, जागरूक किया गया, ताकि रेलवे राजस्व में वृद्धि हो सके और भविष्य में रेल यात्रियों को असुविधा नही हो।

आज टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा 1015 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के रूप में रु. 2,85,000 (दो लाख पचासी हजार) की राशि वसूल की गयी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular