Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराचोरों ने आभूषण दुकान में शटर काटकर की चोरी

चोरों ने आभूषण दुकान में शटर काटकर की चोरी

Ramapur Bawali Mod: चोरों ने दुकान में रखे आयरन चेस्ट काटने का असफल प्रयास किया। इससे लाखों के आभूषण बच गया।

Ramapur Bawali Mod: चोरों ने दुकान में रखे आयरन चेस्ट काटने का असफल प्रयास किया। इससे लाखों के आभूषण बच गया।

  • हाइलाइट्स: Ramapur Bawali Mod
  • सोने की एक चेन, एक झुमका तथा 800 ग्राम चांदी की हुई चोरी
  • आयरन चेस्ट काटने का किया असफल प्रयास, बच गया लाखों का आभूषण
  • चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी को भी किया क्षतिग्रस्त
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामापुर बवाली मोड़ स्थित आभूषण दुकान में मंगलवार रात की घटना

आरा: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामापुर बवाली मोड़ के समीप मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने आभूषण दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर लिया। इस दौरान दुकान में रखा सोने की एक चेन, एक झुमका तथा 800 ग्राम चांदी चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान में रखे आयरन चेस्ट काटने का असफल प्रयास किया। इससे लाखों के आभूषण बच गया।

Bharat sir
Bharat sir

वारदात के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की सुबह इस वारदात की जानकारी दुकानदार को हुई। इस संबंध में आरा शहर के रामगढ़िया निवासी दुकानदार गणेश कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी दुकानदार द्वारा कहा गया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी दरमियान रात्रि में चोरों ने शटर काट कर चोरी कर लिया। चोरी की वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से हुई। इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular