Laxmanpur Mahadalit Tola: जमीरा पंचायत के लक्ष्मणपुर महादलित टोले में डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन, लाभुकों को मिला त्वरित लाभ।
- हाइलाइट्स: Laxmanpur Mahadalit Tola
- डीएम ने कई लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा शनिवार को जमीरा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर वार्ड संख्या-09 के महादलित टोले में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आगामी दो माह में जिले के सभी महादलित टोलों के पात्र लाभुकों को बिहार सरकार के 22 विभागों द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत अच्छादित करना है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कैंप में उपस्थित लाभार्थियों से उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ऑन-द-स्पॉट कई लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया।
इनमें जन्म प्रमाण पत्र – 47, आयुष्मान कार्ड – 08, जॉब कार्ड – 20, ई-श्रम कार्ड – 24, आधार कार्ड – 05 तथा पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 01 लाभुक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने वहां स्थित तालाब की साफ-सफाई हेतु भी निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), निदेशक (DRDA), जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।