DD News journalist: ऐसा ही नजारा सोमवार की सुबह आरा सदर अस्पताल में देखने को मिला। जहां बाइक पार्किंग को लेकर सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने डीडी न्यूज के पत्रकार के साथ बदसलूकी की।
- हाइलाइट्स: DD News journalist
- आरा सदर अस्पताल में बिहार नहीं बल्कि ब्रितानिया हुकूमत की चल रही है सरकार
- बाइक पार्किंग को लेकर सुरक्षा गार्ड ने पत्रकार के साथ की बदसलुकी
- घसीट कर कमरे में किया बंद, मोबाइल भी छीना
- आमलोगों के हस्तक्षेप पर छीना हुआ मोबाइल लौटाया
- सोशल मीडिया पर सदर अस्पताल के गार्ड पर उचित कार्रवाई करने की उठ रही है मांग
आरा: सदर अस्पताल आरा में बिहार सरकार नहीं बल्कि ब्रितानिया हुकूमत की सरकार चल रही है, ऐसा ही नजारा सोमवार की सुबह आरा सदर अस्पताल में देखने को मिला। जहां बाइक पार्किंग को लेकर सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने डीडी न्यूज के पत्रकार के साथ बदसलूकी की।
जब उन्होंने इस घटनाक्रम की वीडियो बनाने की कोशिश की, तो गार्ड द्वारा धक्का-मुक्की की गई। उन्हें घसीटकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। मारपीट की गई और मोबाईल छीन भी ली। मोबाईल से लाॅक पैटर्न खोलने की कोशिश की गई। कुछ देर बाद कमरे के बाहर जब लोगों की भीड़ लगने लगी, तो मोबाइल वापस किया गया। पत्रकार को डॉयल 112 की टीम को फोन करना पड़ा।
इस घटना को लेकर जिले के बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। सोशल मीडिया पर सदर अस्पताल में तैनात गार्डो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
बता दें की एक दिन पूर्व ही आरा सदर अस्पताल में एक व्यक्ति का इलाज करने गए जदयू के युवा नेता प्रिंस सिंह बजरंगी के साथ सुरक्षा गार्डो ने बदसलूकी और धक्का मुक्की की थी। इतना ही नहीं उन पर एफआईआर भी आरा नगर थाना में दर्ज कर दिया गया था।
कुछ दिन पूर्व सदर अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी परमेश्वर यादव के साथ भी सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की थी। वही बंदी को लेकर गए पुलिस अफसर की छड़ी से पिटाई कर दी थी। उस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी थी।