Kayamnagar – Student: घर से किसी कार्य के लिए निकली किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। रविवार की दोपहर उक्त किशोरी थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के पास से मिली।
- हाइलाइट्स: Kayamnagar – Student
- पुलिस किशोरी के परिजनों से मिलकर छानबीन शुरू की
- गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के पास मिली किशोरी
आरा। घर से किसी कार्य के लिए निकली किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। रविवार की दोपहर उक्त किशोरी थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के पास से मिली। जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी गीधा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
इधर, उक्त किशोरी की मां ने बताया कि बीते सोमवार को कायमनगर बाजार स्थित बैंक में एक लडकी से उनकी बेटी की मुलाकात हुई थी। 18 अप्रैल को उक्त लड़की द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर बताया गया कि मैं उसके स्कूल की मैंम बोल रही हूॅं और मुझे मार्केटिंग करने जाना है। जिसको लेकर मैं उसे साथ ले जा रही हूॅं। यह कह कर वह उक्त किशोरी को अपने साथ ले गई। उसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की थी। लेकिन वह नहीं मिल पाई थी।
शुक्रवार की शाम उक्त लड़की प्रियंका कुमारी द्वारा उसके घर पर छोड़ा गया था। उसे समय भी वह होश में नहीं थी और घर आते ही सो गई। हालांकि उक्त किशोरी द्वारा अपने घर वाले को किसी प्रकार की कोई बात नहीं बताई। उसने कहा कि मुझे चक्कर आ गया था। जिसको लेकर वह मुझे इलाज के लिए कोईलवर ले गई थी। रविवार की सुबह उक्त लड़की प्रियंका कुमारी उसके घर नकाब लगाकर पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने उसका नकाब खुलवाया। उसके बाद वह उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गई और फिर से मोबाइल को बंद कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे खोजने निकले।
इसी बीच रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बेहोशी की हालत में प्रियंका कुमारी के साथ परिजनों ने उक्त किशोरी को बरामद किया। इसके बाद परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण द्वारा प्रियंका कुमारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद परिजन उक्त किशोरी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिएसदर अस्पताल ले आए।
वहीं दूसरी तरफ किशोरी के परिजन उसके के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जताई हैं। हालांकि उक्त किशोरी बेहोश कैसे और क्यों हुई। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि उक्त लड़की से पूछे जाने पर उसने बताया कि मैं उसे इलाज के लिए ले जा रही थी। जबकि उसके माता-पिता द्वारा बताया गया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कहीं ले जाया जा रहा था। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही क्लियर हो पाएगा।