DM inspected Ayushman camp: आयुष्मान योजना के सफल कार्यान्वयन और समाज के सभी वर्गों तक इसके लाभों को पहुंचाने को लेकर भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने लिया कैंप का जायजा, लाभुकों से सीधा संवाद कर जुटाया फीडबैक।
- हाइलाइट्स :DM inspected Ayushman camp
- डीएम ने पदाधिकारी को शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने का दिए निर्देश
आरा: भोजपुर के जिलाधिकारी, तनय सुल्तानिया ने सोमवार को उदवंतनगर प्रखंड के पियानिया पंचायत में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर, उन्होंने लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए आयुष्मान योजना के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थियों के अनुभवों और सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर,निदेशक,एनईपी,सहायक निदेशक,बाल संरक्षण इकाई,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, उदवंतनगर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।