Wednesday, May 28, 2025
No menu items!
Homeरोजगारलालू परिवार में खुशियों की किलकारी गूंजी; तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न...

लालू परिवार में खुशियों की किलकारी गूंजी; तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति

लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान

Tejashwi Yadav gets a son: बिहार के सबसे बड़ा सियासी घराना लालू परिवार के लिए एक अच्छी खबर आई है। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने खुद यह खुशी सभी के साथ शेयर की है।

  • हाइलाइट्स : Tejashwi Yadav gets a son
    • लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान

Tejashwi Yadav gets a son: बिहार के सबसे बड़ा सियासी घराना लालू परिवार के लिए एक अच्छी खबर आई है। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने खुद यह खुशी सभी के साथ शेयर की है। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे। तेजस्वी यादव पहले से ही कोलकाता में मौजूद थे। इसकी जानकारी आज यानी मंगलवार को ‘एक्स’ और फेसबुक पर खुद तेजस्वी यादव ने दी। तेजस्वी ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ तेजस्वी ने लिखा, ‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि साल 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है। तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी साल 2021 में हुई थी।

तेजस्वी को बधाई: राजद के भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तेजस्वी को बधाई दी। पार्टी ने लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भाई और भाभी राजश्री यादव को बधाई दी। उन्होंने कात्यायनी को भी बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।’

इधर, भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधायक पुत्र किशोर कुणाल ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है। संदेश से दीपू राणावत, बड़हरा से मनोज सिंह, आरा से मुकुल यादव, शाहपुर विधानसभा से राहुल तिवारी, हीरा ओझा, राजद नेता मदन यादव, राकेश यादव, तरारी से आदिव रिजवी, राजद जिला अध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं!

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular