Ratanpur Overbridge: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
- हाइलाइट्स: Ratanpur Overbridge
- उत्तर प्रदेश से तस्करी कर आरा लाया जा रहा था शराब
- जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य छह लाख रुपये
- आरा-पटना मार्ग पर रतनपुर ओवरब्रिज के समीप टीम ने पकड़ा
Ratanpur Overbridge आरा: जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब आरा की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
बक्सर पटना एनएच-922 पर रतनपुर ओवरब्रिज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल) में एक स्कार्पियो की जाँच की गई। इस दौरान स्कार्पियो के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। स्कार्पियो पर अंकित वाहन पर झारखंड का निबंधन संख्या अंकित पाया गया। टीम ने वाहन चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर निवासी ददन यादव के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त वाहन से 8 पीएम व्हिस्की 180 एमएल का 1003 पीस एवं रायल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल का 360 पीस बरामद किया गया, जो कुल 1363 पीस में 450.540 लीटर है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 6 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।