Ara Ward-43: आरा नगर निगम के द्वारा “आपका शहर आपकी बात” के तहत गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर-43 आनाईठ सिद्धार्थ नगर में शिविर लगाया गया।
- हाइलाइट्स: Ara Ward-43
- आपका शहर आपकी बात” के तहत वार्ड-43 आनाईठ सिद्धार्थ नगर में लगाया गया शिविर
- मोहल्ले वासियों ने मेयर एवं उपनगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से कराया अवगत
आरा: नगर निगम के द्वारा “आपका शहर आपकी बात” के तहत गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर-43 आनाईठ सिद्धार्थ नगर में शिविर लगाया गया। जिसमें मोहल्लेवासियों ने अपनी समस्याओं से महापौर इंदु देवी और उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी को अवगत कराया।
क्षेत्र वासियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सड़क, नाला, राशन कार्ड, लाइट, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित, सुझाव व आवेदन प्रस्तुत किए। महापौर इंदु देवी ने कहा कि मोहल्ले वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है, जो विगत 22 अप्रैल से शुरू है। लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करना हमलोगों की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-43 आनाईठ सिद्धार्थनगर में 4 योजना का टेंडर जाने वाला है, इसके अंतर्गत 1. मां इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप के सामने से कारु यादव के घर होते हुए उमेश सिंह के घर तक पीसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 2. सिद्धार्थ नगर में डॉ. हरिनारायण के घर से उमेश कुमार के घर तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य, 3. बुढ़िया लॉज के पीछे राजेश के घर से मुन्ना महतो के घर होते हुए अशोक शाह जी के घर तक पीसीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य। 4. मां लक्ष्मी मॉल से डॉ. टी.पी.सिंह के हॉस्पिटल होते हुए सुनील उपाध्याय के घर एवं राय के घर तक पीसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य है और योजना प्रोसिडिंग में शामिल है।
उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी ने कहा कि नगर विकास के द्वारा यह शिविर लगाया गया है। इतने दिनों में बहुत सारी समस्याएं आई, उन समस्याओ का प्राथमिकता के अधार पर त्वरित निदान भी हो रहा है। मौके पर सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, सफाई प्रभारी विकास कुमार, टाउन प्लानर नीतीश चौधरी, वार्ड-43 के पार्षद श्रीकांत, निगम कर्मियों धर्मेंद्र कुमार, प्रेम मिश्रा, मोहित कुमार एवं स्थानीय लोगों उपस्थित थे।