Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में शौच करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत

आरा में शौच करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत

मुफस्सिल थाना के जमीरा गांव के सूर्यमंदिर के समीप की घटना

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में करवाया पोस्टमार्टम

आरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित सूर्यमंदिर के समीप नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिये शव को आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक और डूबने से चली गयी जान

जानकारी के अनुसार मृत युवक जमीरा गांव निवासी स्व.ऋषिचंद्र शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रामचंद्र शर्मा है। बताया जाता है कि वह बुधवार को शौच करने के लिए नदी के पास गया था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत

सरपंच लालजी प्रसाद ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। उसके बाद गांव वालों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी भी पहुंच गयी। स्थानीय सरपंच लालजी प्रसाद सदर भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृत युवक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे- क्षेत्र में शोक की लहर

हादसे के बाद मृतक के घर में मचा हाहाकार, परिजनों का बुरा हाल

वहीं हादसे के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया। मां मीना कुंवर समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि युवक तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था।

आरा में शौच करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular