Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबीमारी से जूझ रहे युवक की इलाज के दौरान मौत

बीमारी से जूझ रहे युवक की इलाज के दौरान मौत

Babura News Bhojpur: बिहार।आरा सदर अस्पताल में बुधवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। वह करीब तीन माह से बीमार चल रहा था और उसकी इलाज चल रही थी। मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी पवन कुमार है। बताया जाता है कि वह अपने पिता के साथ यूपी के वाराणसी में रहकर मसाला बेचता था।

तीन माह पहले ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी। वह वहीं पर इलाज करा रहा था। होली के समय वह अपने घर आया था। डाक्टर उसे टाइफाइड से पीड़ित होने की बात कह रहे थे। बुधवार की सुबह करीब साढे 10 बजे वह इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल आया। इसी दरम्यान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

Babura News Bhojpur: मौत की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार व टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय सदर अस्पताल पहुंचे। अफसरों ने मृतक के पिता से बीमारी के संबंध में बातचीत की। बाद में शव को परिजन अपने गांव लेते गये।

शार्ट सर्किट से गेहूं के बोझा लदे ट्रक में लगी आग

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular